बांका, दिसम्बर 21 -- बांका, नगर प्रतिनिधि -: जिले में पिछले कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। तापमान में आई भारी गिरावट ने आम जनजीवन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। जिलेवासियों को शनिवार को भी सूर्यदेव के दर्शन नहीं हो सके, जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई। शनिवार को दिनभर आसमान में कोहरा छाए रहने और धूप नहीं निकलने के कारण जिले में कनकनाती ठंड का एहसास बना रहा। जबकि ठंडी पछुआ हवाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार जिले में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है। तेज पछुआ हवा के कारण वास्तविक तापमान इससे भी कम महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक शीतलहर बने रहने की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। जबकि ठंड बढ़ने का सीधा असर बाजार की रौनक...