कटिहार, मई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षा सेवक एवं शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया जोर पकड़ रही है। साक्षरता डीपीओ प्रेम शंकर झा ने जानकारी देते हुए बताया कि नियोजन समिति का गठन कर 21 मई से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जो 5 जून 2025 तक चलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक जिले भर से कुल 337 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। विभिन्न विद्यालयों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर चयन प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ संपन्न कराई जा रही है। डीपीओ ने बताया कि अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। समय रहते करें आवेदन डीपीओ ने इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से समय रहते आवेदन जमा करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि अंतिम तिथि के पश्चात सभी आवेदनों की मेरिट सूची तैयार कर नियोजन समिति द्व...