कटिहार, जून 5 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षा सेवक और तालीमी मरकज शिक्षा सेवकों के 52 पदों पर बहाली प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है। 5 जून आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है, जिससे पहले ही सैकड़ों युवाओं ने अपनी दावेदारी ठोक दी है। जिला साक्षरता कार्यालय के मुताबिक मंगलवार तक कुल 694 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें 427 शिक्षा सेवक और 267 तालीमी मरकज शिक्षा सेवक पदों के लिए आवेदन किए गए हैं। शिक्षा सेवकों की नियुक्ति पारदर्शी प्रक्रिया के तहत की जाएगी। जिला साक्षरता डीपीओ प्रेमशंकर झा ने बताया कि सभी आवेदनों की विस्तृत जांच के बाद वार्ड समिति द्वारा चयन प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनके पंचायत या वार्ड के हिसाब से बहाल किया जाएगा। वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में चयन समिति का किया गया है गठन इस बहाली के लिए जिले भर...