रामगढ़, नवम्बर 6 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक हुई। इस दौरान विधायक रामगढ़, बड़कागांव, मांडू एवं उपायुक्त सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न विभागों से प्राप्त प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जिले के सभी पंचायत में विद्यार्थियों को शिक्षा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लाइब्रेरी स्थापित करने को लेकर चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण, जलापूर्ति योजनाएं सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। न्यास परिषद की बैठक में स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, जलापूर्ति, स्किल डेवलपम...