बगहा, जुलाई 4 -- बेतिया। सबके सहयोग व समन्वय से जिले की शिक्षा व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाएगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,शिक्षक समस्याओं का समाधान व समय पर वेतन भुगतान उनकी प्राथमिकता होगी। उक्त बातें जिले में नव पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को पदभार ग्रहण करते हुए कही। उन्होंने निवर्तमान प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह से प्रभार लिया। इसी के साथ बीते छह माह से प्रभार में चल रहे जिला शिक्षा पदाधिकारी पद को स्थाई डीईओ की सेवा मिल गई। इसके पूर्व प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने नवागत डीईओ को स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रभारी डीईओ के रूप में यहां के कर्मियों व सहयोगियों का बहुत सहयोग मिला है। मौके पर डीपीओ कुणाल गौरव, गार्गी कुमारी, सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।प्रभार के आदान-प्रदान के उपरां...