मधुबनी, दिसम्बर 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। शिक्षा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में जिले की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी है। विभिन्न मुद्दों पर लक्ष्य में काफी पीछे रहने के कारण राज्य स्तरीय समीक्षा में जिले की हुई किरकिरी को लेकर सख्त निर्देश दिया गया है। इसे शीघ्र दूर करने का आदेश देते हुए अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेन्द्र ने जिला प्रशासन को भी लक्ष्य हासिल कराये जाने में सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। जिले में शिक्षकों के वेतन, एरियर,छात्रवृत्ति,अनुकम्पा नियुक्ति तथा डीसी बिल और उपयोगिता प्रमाण-पत्र जैसी प्रक्रियाओं में धीमी प्रगति पर गहरी चिंता जताई गई। डीईओ अक्षय कुमार पांडेय ने बताया कि विभाग के मिले निर्देश के अनुसार, कार्रवाई की जा रही है। सभी संबंधित को शत प्रतिशत लक्ष्य अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। शिक्...