नवादा, दिसम्बर 24 -- नवादा, निज प्रतिनिधि साल 2025 नवादा जिले के लिए शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, नेतृत्व और उपलब्धियों का वर्ष रहा। इस वर्ष न केवल शिक्षण-अधिगम की गुणवत्ता में सुधार हुआ, बल्कि नवादा ने अपने प्रयोगों से सूबे भर में एक अलग पहचान भी बनाई। नवादा जिले के शिक्षकों ने परंपरागत शिक्षण पद्धतियों से आगे बढ़कर कई रचनात्मक और प्रभावशाली प्रयोग किए। स्कूलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत पढ़ाई की शुरुआत हुई। इसके साथ ही स्कूलों में कहानी वाचन, नाट्य, कठपुतली, कला-समेकित शिक्षा और खेल आधारित शिक्षण का व्यापक उपयोग शिक्षकों ने किया। इसके साथ ही स्कूलों में आईसीटी आधारित नवाचार जैसे स्मार्ट क्लास, वीडियो लेसन, ऑनलाइन क्विज, बाल रेडियो स्टेशन और डिजिटल प्लेटफॉर्म का प्रयोग शुरू हुआ। बीते साल में स्कूलों में खुले में कक्षा संचालन, पर...