चाईबासा, जुलाई 3 -- चाईबासा। जिला बाल अधिकार सुरक्षा मंच, पश्चिमी सिंहभूम की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष हरिन तामसोय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले की शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक की कमी, बच्चों के आधार एवं जन्म प्रमाण पत्र की स्थिति और शिक्षा के अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन को लेकर गहन विमर्श किया गया। बैठक की शुरुआत में मंच के सदस्यों ने मार्च 2025 तक जिले की शिक्षा व्यवस्था पर आधारित विस्तृत आंकड़ों को साझा किया। आंकड़े इस बात का स्पष्ट संकेत देते हैं कि जिले की प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च विद्यालयों में बच्चों की संख्या के अनुपात में शिक्षकों की भारी कमी है। इससे बच्चों के शिक्षा के मूलभूत अधिकारों का सीधा उल्लंघन हो रहा है। जिला अध्यक्ष हरिन तामसोय ने कहा कि शिक्षक पदों की भारी कमी, बच्चों के दस्तावेजों का अभाव और योजनाओं का सही क्रि...