शाहजहांपुर, नवम्बर 18 -- जिले की सभी न्याय पंचायतों में मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठकों का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों को विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों और दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने ददरौल ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय शाहबेगपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों पर विशेष बल देते हुए शिक्षकों से कहा कि निपुण आकलन हेतु चिन्हित विद्यालयों में प्रत्येक बच्चे के अधिगम स्तर का मूल्यांकन अनिवार्य रूप से किया जाए। लर्निंग गैप दूर करने के लिए अध्यापक प्रभावी और योजनाबद्ध शैक्षिक हस्तक्षेप सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि किसी विद्यालय में तकनीकी या प्रशासनिक समस्या हो, तो उसे तत्काल अवगत कराया जाए ताकि समाधान समय पर हो सके। बीएसए ने शिक्षकों को...