भभुआ, जुलाई 10 -- तृतीय सक्षमता परीक्षा की तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिया है तृतीय सक्षमता परीक्षा लेने का निर्देश द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों का मिलेगा प्रमाण पत्र बीआरसी स्तर पर सक्षमता परीक्षा के सर्टिफिकेट बांटने की है तैयारी (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्थानीय निकायों के माध्यम से नियोजित शिक्षकों के लिए तृतीय सक्षमता परीक्षा 2025 की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 23 से 25 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से पहले पोर्टल अपलोड कर दिया जाएगा, जहां से शिक्षक डाउनलोड कर सकेंगे। समिति ने सक्षमता परीक्षा चतुर्थ व पंचम के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी है। ऑनलाइन आ...