मधुबनी, दिसम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से मध्य विद्यालय से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के शिक्षकों के लिए व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें जिले के कुल 453 शिक्षकों को विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। यह पहल आगामी अकादमिक सत्र 2025-26 को ध्यान में रखते हुए की जा रही है, ताकि शिक्षण कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। मध्य विद्यालय के कक्षा छह से आठवीं तक के शिक्षकों को इस प्रशिक्षण के तहत आईटीएफ सहरसा, डायट फारबिसगंज और डायट नरार संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन केंद्रों पर कुल 453 शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। वहीं दूसरे समूह के तहत डायट नारायण में ही 250 शिक्षकों को...