सीवान, जुलाई 31 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बिहार पुलिस परीक्षा को लेकर जिले में बुधवार को परीक्षार्थियों की भारी भीड़ दिखी। सुबह से ही परीक्षार्थी अपने-अपने सेंटरों पर पहुंचना शुरू कर दिए थे। परीक्षार्थियों की भीड़ का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी देखने को मिला। यात्रियों की भीड़ से गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही। हालांकि, स्थानीय प्रशासन की ओर से भी भीड़ नियंत्रण को लेकर तैयारी पहले से ही कर ली गयी थी। इधर परीक्षा संपन्न होने के बाद अधिकतर परीक्षार्थी घर लौटने के क्रम में जंक्शन पर पहुंचे। परीक्षार्थियों की भीड़ से जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर भीड़ नजर आ रही थी। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से भी एक परीक्षा विशेष ट्रेन 05084 का संचालन किया गया। यह विशेष ट्रेन दोपहर के करीब तीन बजे प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची। करीब एक ...