सहरसा, जुलाई 7 -- सहरसा, हिटी। त्याग व बलिदान का पर्व मोहर्रम रविवार को जिले में शांति पूर्वक संपन्न हो गया। इस अवसर पर कई जगह ताजिया के साथ जुलूस भी निकाली गई। हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर मनाये जाने वाले मोहर्रम के दौरान चिन्हित अखाड़े पर लाठी, डंडा, भाला, फरसा व तलवार आदि का प्रदर्शन किया गया। साथ ही युवाओ द्वारा हैरतअंगेज कारनामें दिखाए गए। शहर के सहरसा बस्ती, फकीर टोला, कॉलेज गेट सहित विभिन्न जगहों से लगभग छह तजिया का सहरसा बस्ती पोखर पर एवं रहुआ नहर सहित जगहों पर मिलन कराया गया। जिसके बाद सभी तजिया को रखकर लोगों ने खेल का प्रर्दशन किया। इधर सराही, अली नगर सहित अन्य इमामबाड़ा से भी तजिया निकाला गया। वही रहुआमणि नहर पर भी कई तजिया का मिलन कराया गया। मोहर्रम के दौरान पूरे जिले में बनाये गये ताजिया विभिन्न आकर्षक रही। जुलूस निकाली गई। रं...