नोएडा, जून 7 -- नोएडा, संवाददाता। जिले में शनिवार को ईद उल अजहा यानि बकरीद का पर्व शांति और सौहार्द्र के साथ मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने मस्जिदों में नमाज पढ़कर देश में अमन-चैन की दुआ की। इससे पहले तकरीर भी हुई। सुबह से ही स्थानीय मस्जिद और ईदगाह पर मुस्लिम समाज के लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। नमाजियों ने एकत्र होकर नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद में सुबह 6 बजे से पहली और 7 बजे के बाद दूसरी नमाज अता की गई, जिसके बाद एक-दूसरे को गले लगाकर बकरीद की मुबारकबाद दी गई। सेक्टर-8 स्थित जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि ईद उल अजहा का पर्व शांति और सौहार्द्र के साथ मनाया गया। लोगों से अपील की गई कि नमाज के बाद सभी लोग अपने घरों में कुर्बानी करें। इसी के साथ दादरी, जेवर, भंगेल, निठा...