कटिहार, अक्टूबर 22 -- कटिहार, एक संवाददाता शांति पूर्ण माहौल में दिपावली का पर्व संपन्न हो गया। दिपावली के मौके पर नगर निगम क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर बीएसएफ जवान को तैनात किया गया था। साथ ही विभिन्न सड़कों पर बाइक और 112 वाहन से पुलिस कर्मी व पदाधिकारी निरंतर गश्त कर रहे थे। शहरी क्षेत्र में खुद पुलिस अधीक्षक शहर के विभिन्न सड़कों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ गश्ती किया। एसपी के साथ एएसपी अभिजीत कुमार सिंह के अलावा नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष आनंद कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला भी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त लगाते रहे। नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक, बाटा चौक, दुर्गा स्थान चौक, महमुद चौक, अरगरा चौक, झुलनिया मोड़, मिरचाईबाड़ी स्थित हनुमान मंदिर चौक, अमर जवान चौक, पानी टंकी च...