अयोध्या, मार्च 15 -- अयोध्या। जनपद में होली के अवसर पर जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में अदा हो गई। शहर की शिया जामा मस्जिद में जुमे की अजान दोपहर 12.14 बजे हुई और जुमे की नमाज एक बजे तक सम्पन्न हो गई। यहां नायब इमामे जुमा मौलाना सै.नदीम रजा जैदी ने अपने खुतबे में रमजान के रोजे की अहमियत बयान करने के साथ दुआएं कराई। वहीं मरकजी मस्जिद टाटशाह अहले सुन्नत में मौलाना शमशुल कमर अलीमी ने अपराह्न सवा दो बजे जुमे की नमाज अदा कराई। उन्होंने अपनी तकरीर में रोजे और रमजान की अहमियत बयान करने के साथ मुल्क में अमन शांति, भाईचारा और तरक्की की दुआ कराई। जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही। हालांकि किसी भी जगह जुमे की नमाज अदा करने जा रहे नमाजी पर किसी भी व्यक्ति ने रंग नहीं फेका। मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिदों में बड़ी संख्य...