गया, नवम्बर 9 -- लोकतंत्र के महापर्व में वोटिंग को लेकर गया जी पूरी तरह तैयार है। 11 नवंबर को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। शहर से लेकर गांव तक केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल और पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। मतदान केंद्रों से लेकर झारखंड की सीमाओं तक सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी है। जिले के सात अति संवेदनशील और 650 संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती के साथ मजिस्ट्रेट भी हर पल की स्थिति पर नजर रखेंगे। इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के सात अति संवेदनशील बूथों पर सुबह सात से शाम तीन बजे तक मतदान होगा, जबकि संवेदनशील बूथों पर वोटिंग का समय सुबह सात से शाम चार बजे तक तय किया गया है। जवानों की गश्ती टी...