औरंगाबाद, नवम्बर 11 -- औरंगाबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। 2279 मतदान केन्द्रों में से 402 मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय घटा दिया गया था वहीं शेष मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलती रही। इस दौरान मतदान केन्द्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी। जिले में कुल 65.31 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनाव में हुए मतदान से 9.73 प्रतिशत अधिक है। पिछले विधानसभा चुनाव में 55.58 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं इस बार 65.31 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके अलावा गोह में सर्वाधिक 67.43 प्रतिशत, ओबरा में 63.66 प्रतिशत, नवीनगर में 66.81 प्रतिशत, कुटुंबा में 63.05 प्रतिशत, औरंगाबाद में 63.81 प्रतिशत और रफीगंज में 66.89 प्रतिशत मतदान हुआ। औरंगाबाद के डीएम श...