रामपुर, मार्च 16 -- रमजान के महीने में पड़ने बाले दूसरो जुमे के दिन होली के पर्व को लेकर जामा मस्जिद में नमाज ढाई बजे नमाज अदा की गई। नमाज के दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। जिले में होली के जुलूस के बाद जुमे की नमाज अदा कराई गई। दोपहर शहर काजी सैयद खुशनूद मियां ने जुमे की नमाज अदा कराई। होली के पर्व के दौरान एहतियातन पुलिस ने यहां सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त किए थे। जामा मस्जिद को जाने वाले रास्तों पर भी पुलिस तैनात की गई थी। जिले की बाकी मस्जिदों में भी होली की वजह से जुमे की नमाज का समय बदला गया था। ज्यादातर मस्जिदों में दोपहर ढाई बजे के बाद ही जुमे की नमाज हुई। पूरे जिले में कहीं से भी होली या जुमे की नमाज पर किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली । पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए पूरे जिले पर अधिकारियों ने...