बिजनौर, अगस्त 14 -- जिले में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। अरबन में अभी तक चार ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेंटर थे। शासन ने गांव के बाद अब जिले मेंशहरी स्वास्थ्य सेवाओं की सुध लेते हुए यहां 31 नए हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने के आदेश दिए हैं। इन केंद्रों में ब्लड शुगर, बीपी, एचआईवी, टीबी, कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जिले में शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। अभी तक शहरी क्षेत्रों में केवल 4 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर थे, लेकिन अब शासन ने 31 नए केंद्र खोलने का आदेश जारी किया है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों की तर्ज पर शहरी इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए की गई है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्रों का ही उन्नत रूप है। इन केंद्रों प...