सासाराम, दिसम्बर 8 -- सासाराम, नगर संवाददाता। कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभागार में सोमवार को डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में मद्य निषेध की समीक्षात्मक बैठक हुई। समीक्षा में बताया गया कि पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा माह नवम्बर में 154 शराब में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। जबकि पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा माह नवंबर 2025 में 5183.450 लीटर शराब जब्त किया गया है। पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा माह नवम्बर 2025 तक जब्त 217 वाहनों का अधिग्रहण प्रस्ताव विधि शाखा को भेजने का निर्देश दिया गया है। पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग को निर्देश दिया गया कि सोनडिला पर सशस्त्र बल के साथ सघन छापामारी कार्य करते हुए अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाय।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...