रामगढ़, मई 10 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। समूचे जिले में शनिवार को अबुआ आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। के दौरान कुल 1447 नवनिर्मित आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा। जिसमें चितरपुर प्रखंड से 143, दुलमी प्रखंड से 205, गोला प्रखंड से 497, मांडू प्रखंड से 322, पतरातू प्रखंड से 207 एवं रामगढ़ प्रखंड से 73 आवासों का गृह प्रवेश किया जाएगा। अबुआ आवास योजना के तहत शनिवार को जिले में वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले गृह प्रवेश कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंडवार प्रखंड विकास पदाधिकारी से गृह प्रवेश कार्यक्रम के आयोजन को लेकर की गई तैयारी की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गृह प्रवेश कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला परिषद सदस्यों, मुखिया सह...