सीवान, सितम्बर 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक महकमे में तैयारी बढ़ती जा रही है। प्रशासनिक स्तर पर चुनावी कार्यों को आगे बढ़ाते हुए जिला प्रशासन मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने पर फोकस कर रहा है। विशेष रूप से महिला व युवा मतदाताओं को उनके मत से अवगत कराते हुए जागरूक किया जा रहा है। जिले में वोट का प्रतिशत बढ़ाने व विशेष कर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार अभियान जारी है। डीएम ने इसके लिए दायित्व का निर्धारण करते हुए प्रत्येक दिवस के लिए अलग-अलग एक्टिविटी करने का निर्देश दिया है। जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाता जागरुकता अभियान के तहत स्वीप गतिविधियां तेज हो गई ...