औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। जिले में वैश्य समाज को संगठित करने पर मंथन किया गया। संगठन को और अधिक सक्रिय और गतिशील बनाने के साथ जनपद के विभिन्न कस्बों में वैश्य समाज की पुरुष एवं महिला इकाइयों के गठन पर सर्वसम्मति से विचार-विमर्श किया गया। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक जिलाध्यक्ष विपिन कुमार पोरवाल की अध्यक्षता में श्री गोपाल वाटिका, नरायनपुर में हुई। बैठक में जिला महामंत्री नरेश शिवहरे ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए शीघ्र ही जिला भ्रमण किया जाएगा। इसके बाद सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपकर संगठनात्मक ढांचा मजबूत किया जाएगा। जिला प्रभारी आनंद नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि वर्तमान परिवेश में समाज के लोगों का संगठित रहना बेहद जरूरी है। एकता के बल पर ही समाज को सम्मान और राजनीतिक भागीदारी मिल सकती है। उन्होंने यह भ...