औरंगाबाद, जून 21 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य आयुष समिति एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के सौजन्य से गांधी मैदान स्थित खेल भवन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में डीएम श्रीकांत शास्त्री थे। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाता है बल्कि मानसिक संतुलन एवं आत्मिक शांति भी प्रदान करता है। स्वस्थ नागरिक ही सजग मतदाता बनते हैं और यही सजगता हमारे लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती है। मतदान केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि यह हर नागरिक की लोकतांत्रिक जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी उपस्थितों से अपील की कि जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे निर्वाचन आयोग के प्रपत्र-6 के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं। यह कार्य ऑनलाइन या अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर के माध्यम से ...