सोनभद्र, जुलाई 11 -- सोनभद्र, संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से शुक्रवार को सात दिन तक चलने विश्व जनसंख्या दिवस (डब्लूपीडी) अभियान का आरंभ किया गया। सीएमओ डा.अश्वनी कुमार ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। वाहन के माध्यम से नगरीय एवं प्रत्येक ब्लाक में परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का दुरूस्थ क्षेत्रों में कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करते हुए जनमानस को जागरूक किया जायेगा, ताकि मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ समय एवं जन्मों के बीच अंतराल के महत्व पर जोर दिया जा सके। कार्यक्रम के बाद सभागार कार्यालय में जनपद स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमओ ने कराया गया कि प्रत्येक वर्ष ...