गोपालगंज, मई 4 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट में शनिवार को बाल श्रम जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। जिसमें डीएम प्रशांत कुमार सीएच व डीडीसी कुमार निशांत विवेक ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से विमुक्त कराए गए बाल श्रमिकों को मिलनेवाली सभी सुविधाओं की समीक्षा की। डीएम ने राहत सहायता राशि, डीसीडब्ल्यू कार्ड , आयुष्मान भारत कार्ड, राशन कार्ड आदि लाभ प्रदान करने की जानकारी ली। प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अगली कि अभी तक विमुक्त सभी बाल श्रमिक को सभी प्रकार के लाभ प्रत्येक दशा में मिल जाने चाहिए। अन्यथा की स्थिति में निश्चित रूप से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि आरोपित नियोजकों से वसूल की गई राशि को खर्च करने संबंधी दिशा निर्देश उपलब्ध कराएं। वहीं बैठक के दौरान बाल कल्याण समिति द्वारा बताया ...