औरंगाबाद, जनवरी 13 -- डिजिटल पहचान से आच्छादित करने को लेकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा। डीएम के निर्देशानुसार जिले में विभिन्न जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया। इसके तहत 4406 किसानों का निबंधन किया गया। बताया गया कि फार्मर रजिस्ट्री-किसान की डिजिटल पहचान अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिले के सभी प्रखंडों की विभिन्न पंचायतों में पंचायत सरकार भवनों एवं अन्य सरकारी भवनों में पंचायतवार शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री एवं ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों को पूर्ण कर रहे हैं। अभियान को कैंप मोड में संचालित करने के उद्देश्य से जिले के वरीय पदाधिकारी द्वारा स्थलों पर जाकर नियमित रूप से निरीक्षण एवं निगरानी की जा ...