सीवान, अगस्त 11 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले भर में 1460 स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रविवार को किया गया। इसी क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा बढ़ी हुई दर पर राशि वितरण कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट के सभागार में सीधा प्रसारण आयोजित किया गया। कार्यक्रम को उत्सवी माहौल में मनाने के लिए डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने पेंशन लाभार्थियों के साथ कार्यक्रम के दौरान केक काटकर शिरकत की। जिले भर में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खाते में बढ़ी हुई दर पर राशि ट्रांसफर के तहत 3, 45, 628 विभिन्न पेंशनधारियों के बीच 38.52 करोड़ रुपए अंतरित किए गए। इसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना के तहत 94214 पेंशनधारियों के बीच 10.36 करोड़ रुपए अंतरित किए गए। वहीं...