सीतामढ़ी, नवम्बर 19 -- सीतामढ़ी। जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस रविवार देर रात सड़कों पर उतरी। एसपी के निर्देश पर पूरे जिले में रोको-टोको अभियान चलाया गया, इसमें विभिन्न चौक-चौराहों, मुख्य सड़कों और संवेदनशील इलाकों में दो और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की गई। देर रात तक चले इस अभियान में सभी एसडीपीओ भी गश्त पर निकलकर पुलिस ड्यूटी का निरीक्षण करते रहे। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने भी समानांतर अभियान चलाया। इस दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट, हाई बीम और ओवरस्पीडिंग की विशेष जांच की गई। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर कई चालकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुल 74 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। अधिकारियों के अनुसार, ट्रैफिक अभियान का उद्देश्य सड़क ह...