सीवान, अक्टूबर 31 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में इस बार धान अधिप्राप्ति कार्य समय पर शुरू की संभावना कम दिख रही है। हालांकि, सहकारिता विभाग द्वारा जिला टास्क फोर्स की बैठक के लिए प्रस्ताव बढ़ाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार विधान सभा चुनाव की तैयारियों और आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण खरीदी केंद्रों की व्यवस्थाओं में देरी हो सकती है। दूसरा कारण अक्टूबर में मानसून की अंतिम समय में हुई झमाझम बारिश के चलते खेत से धान की कटनी प्रभावित हो गई है। इसके चलते भी धान की कटनी जिले में नवंबर के अंत तक चलने की संभावना है। गौर करने वाली बात है कि विभाग द्वारा एक नवम्बर से धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करने की तिथि तय की गई है। लेकिन इस बार चुनावी कार्यों में अधिकांश अधिकारी, कर्मचारी और परिवहन संसाधन व्यस्त होने से प्रक्रिया प्रभा...