सासाराम, अक्टूबर 8 -- सासाराम, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं वाहन कोषांग ने भी विधानसभा चुनाव में लगने वाले वाहनों की सूची तैयार कर ली है। निर्वाचन कार्य में जितने वाहन लगाये जाएंगे, उससे 10 प्रतिशत अधिक वाहनों की धर-पकड़ की जाएगी। ताकि जरूरत पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान इस बार सभी प्रकार के 3597 वाहनों की जरूरत पड़ेगी। जिसकी धर-पकड़ शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...