उरई, दिसम्बर 29 -- उरई। जिले में लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों का साथ ही मतदेय स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है। इसके लिए तीनों विधानसभाओं में मिलाकर कुल 1021 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनको आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए मतदेय स्थलों के संभाजन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। आयोग के दिशा निर्देशों के तहत इस पर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव मांगे गए थे साथ ही अधिकारियों द्वारा केंद्रों का निरीक्षण भी किया गया था। अब आयोग से अनुमोदन के बाद इसकी सूची जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पांडेय द्वारा फाइनल कर दी गई है। उन्होंने बताया कि माधौगढ़ विधानसभा में 423 मतदान केंद्र व 5780मतदेय स्थल बनाए गए है जबकि काली विधानसभा में 333 मतदान केंद्र व 516 मतदेय स्थल निर्धारित ...