चतरा, जून 26 -- चतरा प्रतिनिधि डीसी कीर्तिश्री जी के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार की अध्यक्षता में स्पेशल कैंप हेतु जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्तीय साक्षरता के तहत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विशेष शिविर आयोजित करने की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। यह विशेष शिविर 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक आयोजित किए जाएंगे। अपर समाहर्ता ने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देशित किया कि इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। साथ ही, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के लिए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कि...