दरभंगा, नवम्बर 18 -- लहेरियासराय। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रविवार को आदर्श आचार संहिता खत्म हो गई है। इसके साथ ही प्रशासनिक व विकास संबंधी कार्य तेजी से पटरी पर लौटने लगे हैं। चुनाव के दौरान लागू कई प्रतिबंध अब हट चुके हैं। जिलाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि अब सभी कार्यालयों में सामान्य ढंग से कार्य संचालित होंगे। विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने के लिए उनकी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद विकास कार्यों को गति मिलेगी। चुनाव के दौरान रुकी हुई परियोजनाएं फिर से शुरू होंगी। इससे आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। बता दें कि निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी थी। इसके बाद सड़क, पुल, भवन निर्माण जैसी नयी...