छपरा, नवम्बर 22 -- शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निकाय, ग्रामीण विकास सहित कई विभागों के अफसरों को टास्क आदर्श आचार संहिता हटने के साथ ही अब जिले में शुरू हुए रुके कार्य छपरा, नगर प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद 16 नवंबर से आचार संहिता के हटते ही विकास का पहिया फिर से जिले में तेजी से घूमने लगा है। आचार संहिता के लगते ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी योजनाओं पर ब्रेक सा लग गया था। चुनावी प्रक्रिया के कारण शिक्षा, स्वास्थ्य, नगर निकाय, ग्रामीण विकास सहित कई विभागों में सामान्य कार्य लगभग ठप हो गए थे। डीएम से लेकर जिला के तमाम अधिकारी लगातार चुनाव को लेकर प्रशिक्षण, मतदान केंद्र प्रबंधन,कानून-व्यवस्था और कार्यों में लगे थे। इस कारण आम लोगों से जुड़े जरूरी कार्यों की गति धीमी पड़ गई थी। आचार संहिता हटते ही जिला प्रशासन भी अब वि...