सहरसा, नवम्बर 30 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिला परिवहन कार्यालय के अनुसार जिले में हल्की व भारी वाहनों के निबंधन में पिछले कुछ वर्षों से इस वर्ष अधिक बढ़ोतरी हुई है। जिसमें दो पहिया वाहनों में सबसे ज्यादा है। यह बढ़ोतरी पिछले दो - तीन वर्षों में ज्यादा हुई है। वाहनों की बढ़ती संख्या और सीमित सड़कों पर वाहनों की बढ़ती बोझ से ही लोगों को जाम की समस्या से आय - दिन दो चार होना पड़ रहा है। इधर 25 नवंबर तक जिले में लगभग 17998 नॉन-ट्रांसपोर्ट वाहनों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।वहीं नॉन-ट्रांसपोर्ट के साथ 2932 ट्रांसपोर्ट कार्मशियल सहित अबतक 20930 वाहनों का भी रजिस्ट्रेशन किया गया है। जिला परिवहन विभाग के अनुसार इस वर्ष जानकारी अनुसार इस वर्ष नॉन-ट्रांसपोर्ट में बाइक 16586, टैक्टर 35...