शामली, नवम्बर 24 -- जिले में सोमवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार दर्ज किया गया। एक्यूआई जहां बीते दिन 230 था, वहीं सोमवार को घटकर 212 पर आ गया। इसके बावजूद चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जिले में प्रदूषण स्तर में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। कभी एयर क्वॉलिटी में सुधार होता है, तो कभी अचानक बढ़ोतरी देखने को मिलती है। कोल्हुओं और औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला धुआं तथा सड़कों पर उड़ती धूल प्रदूषण के प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण विभाग लगातार शहर में पानी का छिड़काव करा रहा है। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. किशोर कुमार आहूजा ने बताया कि वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। वातावरण में मौजूद पीएम 2.5 जैसे अति सू...