लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 13 -- मौसम में बदलाव का असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। वायरल बुखार के साथ ही सांस रोगियों पर मौसम का असर पड़ रहा है। जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। जिला अस्पताल की 1223 की ओपीडी में 525 बुखार के मरीज आ रहे है। वहीं पीडियाट्रिक विभाग की हो रही ओपीडी में 90 से 110 बीमार बच्चे पहुंच रहे है। इनमें 50 बच्चे बुखार से पीड़ित निकल रहे है। जिला अस्पताल में माहभर में 3020 बुखार के मरीज आए हैं। वहीं मौजूदा समय में डेंगू वार्ड मरीजों से खाली है। जिला अस्पताल में मौजूदा समय में 1225 पर्चे बन रहे हैं। इसमें 525 मरीज बुखार के निकल रहे हैं। पीडियाट्रिक डा. आरपी वर्मा ने बताया कि मौजूदा समय में ओपीडी में 90 से 110 बीमार बच्चे आ रहे हैं। इसमें बुखार से पीड़ित 50 से 60 और डायरिया के दस निकल रहे है। रोजाना गंभीर बीमा...