महाराजगंज, सितम्बर 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। जिले में अचानक मौसम के बदलाव के कारण वायरल फीवर का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। सोमवार को जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां करीब 12 सौ से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अधिकतर वायरल फीवर और चर्म रोग से पीड़ित थे, जिनमें दाग, खुजली, चेहरे पर चकत्ते जैसी समस्याएं सामान्य रहीं। जिले में मौसम के अस्थिर प्रभाव से वायरल फीवर और विभिन्न चर्म रोगों का प्रकोप चरम पर पहुंच गया है। सोमवार को जिला अस्पताल सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ इतनी अधिक थी कि कुछ लोग घंटों रक्त जांच और चिकित्सकों को दिखाने के लिए कतार में खड़े रहे तो कई अस्पताल के बाहर फर्श पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। मरीजों में चर्म रोग का बढ़ रहा लक्षण: अस्पताल में आने वाले म...