मिर्जापुर, जुलाई 8 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले में नौ जुलाई बुधवार को 70 लाख पौधे लगाए जाएंगे। जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी लालगंज रेंज के हड़ौरा वन क्षेत्र में पौधरोपण कर पौध रोपण अभियान का शुभारम्भ करेंगे। सूबे के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल बतौर मुख्य अतिथि सुबह दस बजे कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। जिले को हराभरा बनाने के लिए इस वर्ष वन विभाग व अन्य विभागों की मदद से 70 लाख पौधे लगवाए जाएंगे। इन पौधों के रोपण के लिए विभिन्न विभागों की तरफ से खाली भूमि पर गड्ढ़ों की खुदाई करा ली गई है। इसके अलावा वन विभाग और उद्यान विभाग की नर्सरी से विभिन्न विभागों व ग्राम पंचायतों में पौध रोपण के लिए पौधों की आपूर्ति शुरु करा दी गई है। मिर्जापुर वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि वन विभाग 43 लाख पौधों का रोपण करेगा। वहीं शेष पौधे...