औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- औरंगाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन की एक बैठक हसौली में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने की जहां सत्र 2025-26 जिला लीग सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस बैठक में औरंगाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी सहित सभी क्लब के संचालक मौजूद रहे। बैठक में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कुमार उज्ज्वल ने बताया कि लीग के दौरान अंपायर बीसीए से मंगाए जाएंगे और खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया लीग मैच के आधार पर ही पूरी पारदर्शिता के साथ होगी। कोषाध्यक्ष शशांक शेखर ने बताया कि लीग के दौरान खिलाड़ियों को जरूरत की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वच्छ पानी, खाना, मेडिकल किट दी जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त सचिव अमित अखौरी ने बताया कि सत्र 2025-26 का लीग मैच 29 नवंबर से शुरू हो जाएगा जहां 15-16 क्लब...