फरीदाबाद, नवम्बर 10 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, बस-अड्डों, रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों को लावारिस कुत्तों से मुक्त करने के आदेश जारी किए हैं। इस फैसले से शहर वासियों ने जहां राहत की सांस ली हैं। वहीं नगर निगम के लिए यह आदेश बड़ी चुनौती बन गया है, क्योंकि निगम के पास अब तक कोई कुत्तों के लिए कोई आश्रय स्थल नहीं है। वहीं सरकार ने कोर्ट में हफनामा दिया है कि खूंखार कुत्तों को सड़कों से हटाया जाएगा, जिससे निगम की समस्या और बढ़ गई। स्मार्ट सिटी में लगभग 50 हजार लावारिस कुत्ते हैं, जिनमें से लगभग 10 हजार कुत्ते स्कूलों, अस्पतालों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर घूमते हैं। सुबह से शाम तक बीके अस्पताल सहित बड़े अस्...