अररिया, मई 22 -- अररिया, संवाददाता। कार्यक्रम शुरू होने के 34वें दिन बुधवार को भी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिला संवाद आयोजित किए जाने का समाचार मिला है। दावा है कि बुधवार को सभी नौ प्रखंडों में 36 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में कुल मिला कर 6500 से अधिक महिलाएं शरीक हुईं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को विभिन्न माध्यमों से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उपस्थित महिलाओं की आकांक्षाओं का दस्तावेजीकरण भी किया गया। बुधवार को 1075 महिलाओं के सुझाव और आकांक्षाओं को सूचीबद्ध किया गया। जिला जीविका द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पिछले 34 दिनों में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान कुल मिला कर महिलाओं द्वारा व्यक्त 31हजार 539 आकांक्षाओं को संकलित किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि महिला संवाद कार्यक्रम का असर ...