सीतापुर, जुलाई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। हरियाली अभियान के तहत मनरेगा विभाग से 31 लाख 52 हजार पौधों का रोपण जिले के विभिन्न ब्लाकों में कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पौधों की आपूर्ति वन विभाग की नर्सरियों से की जायेगी। पौधों का रोपण तालाब, पोखर, माइनर के किनारे, रास्तों किनारे,सरकारी खाली जमीन, सरकारी विद्यालय, पंचायत भवन आदि जगहों पर किया जाएगा। डीसी मनरेगा चंदन देव पाण्डेय ने बताया कि नर्सरियों से हरियाली अभियान के तहत लगाये जाने वाले पौधों में फलदार और पर्यावरणीय दृष्टि से उपयोगी पौधों को भी शामिल किया जायेगा। इसमें फलदार पौधों में आम, जामुन, अमरूद, शरीफा, बेल, आंवला, नीबूं, अनार से लेकर कटहल जैसे पौधों का भी रोपण कराया जायेगा। जबकि पर्यावरण के दृष्टि से उपयोगी पौधों में ऑक्सीजन देने वाले पीपल, नीम आदि तथा इमारती व काष्ठ श...