छपरा, अगस्त 7 -- जयंती व पुण्यतिथि पर ही महापुरुषों की प्रतिमाएं सजतीं हैं जवाहरलाल नेहरू की लगाई गई प्रतिमा के पास ऊपजी घास छपरा, एक संवाददाता। जिले में महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई नियमित तौर पर नहीं की जाती। सिर्फ पुण्यतिथि व जयंती पर ही प्रतिमाओं की सफाई कर लोग औपचारिकता पूरी करते हैं। मालूम हो कि शहर में लगभग आधा दर्जन से अधिक महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई गई हैं लेकिन सफाई के नाम पर किसी की जिम्मेवारी तय नहीं की गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछले दिनों आगमन को लेकर प्रतिमाओं की सफाई कराई गई थी। उसके बाद से सफाई नहीं की जा रही है। नगर पालिका चौक पर देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, डाक बंगला रोड में राम जयपाल बाबू, मौलाना मजहरूल हक, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय व गांधी ...