पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में वेरिकोज की इलाज को लेकर एक निःशुल्क कैंप लगाया गया। जिसमें सिलीगुड़ी से वेरिकोज वेन स्पेशलिस्ट डॉ मितेश कुमार ने मरीजों को देखें । आपको बता दे कि इसके पूर्व भी इनके द्वारा की कैम्प लगायें आयें। सिलीगुड़ी से वेरिकोज वेन स्पेशलिस्ट डॉ मितेश कुमार ने बताया कि वेरिकोज तीन स्टेप में होता है। इसमें पहले स्टेप में वेन फुल कर बाहर दिखने लगता है। उसके बाद दूसरे स्टेप में वेन में छोटा-छोटा छेद होकर बल्ड बाहर आ जाता है। तीसरा स्टेप में वह अल्सर का रुप ले लेता है। इस अल्सर के इलाज में चार पांच साल लग जाता है। इसीलिए जैसे ही वेन बाहर दिखने लगे तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। सिलीगुड़ी से वेरिकोज वेन स्पेशलिस्ट डॉ. मितेश कुमार ने बताया कि वेरीकोज वेन का इलाज लाइफस्टाइल बदलाव पैरों को ऊपर...