बोकारो, जुलाई 5 -- जिले में लगातार हो रही बारिश के बाद तैयार बिचड़े की रोपनी शुरु हो गई है। गत एक सप्ताह के दौरान हुई अच्छी बारिश ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है। सुबह से शाम तक किसान तैयार बिचड़ा को अपने खेतो में पहुंचाकर रोपाई कर रहे हैं। कृषि विभाग के अनुसार इस बार मानसून तय समय पर आया है। इस कारण गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अच्छादन बढ़ने की उम्मीद है। कसमार, जरीडीह, नावाडीह, चंद्रपुरा, चास आदि प्रखंड में इस बार लगातार बारिश हो रही है। इससे खरीफ फसल के लिए जरूरी खेतो में पानी लबालब भरे हुए हैं। चास प्रखंड में इस माह के महज चार दिन में ही 60 एमएम, चंदनकियारी 26.8 एमएम, जरीडीह 46.6 एमएम, कसमार 37.9 एमएम, पेटरवार 99.6 एमएम, बेरमो 97.4 एमएम, नावाडीह 41.4 एमएम व चंद्रपुरा प्रखंड में 64.6 एमएम बारिश हुई है। अभी तक सामान्य वर्षापात 2...