गुमला, सितम्बर 4 -- गुमला प्रतिनिधि। करीब तीन महीने से लगातार झमाझम बारिश और बादल की गर्जन ने जनजीवन को थमा दिया है। मानसून के आखिरी दिनों में कहर बरपाती बारिश ने लोगों को बेहाल कर दिया है। पिछले तीन दिनों से जारी वर्षा ने अगस्त माह की कमी भी पूरी कर दी। 16 जून से शुरू हुआ मानसून जून-जुलाई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश लेकर आया और अगस्त-सितंबर तक यह क्रम जारी है। नदियां-नाले उफान पर हैं तो गांव-शहर की गलियां भी पानी-पानी हो गई हैं।लगातार मूसलाधार बारिश से कारोबार ठप हो गया है, बाजारों की रौनक गायब है और गंदा मलबा गांव से शहर तक परेशानी बढ़ा रहा है। शुरुआत में बारिश ने किसानों के चेहरे खिलाए, मगर अब वे सूर्य की किरणों के इंतजार में हैं। सब्जियों की कमी और मवेशियों के चारे की समस्या गहराती जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, जून में 205.3 मिमी की औसत बा...