सिमडेगा, जुलाई 16 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में पिछले 15 जून से लगातार बारिश हो रही है। एक माह से लगातार हो रही बारिश के बाद जिले में हर ओर पानी ही पानी देखने को मिल रहा है। पिछले एक माह से लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। कहीं रोड में बना डायवर्सन बह गया है, तो कहीं पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। बारिश के बाद जिले में प्राकृतिक छटा में भी निखार आई है। वहीं धान रोपनी का कार्य ने भी रफ्तार पकड़ लिया है। इधर रविवार से लगातार हो रही बारिश के कारण ठेठईटांगर प्रखंड के कोनमेंजरा पंचायत के कुड़पानी प्रधान टोली निवासी सुकरमणि देवी के घर का एक हिस्सा भरभरा कर गिर गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन घर की दीवार गिरने से घर में रखे कई समान बर्बाद हो गए। इधर घटना की सूचना मिलने पर प्रमुख बिपिन पंकज मिंज घटना...